केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये बजट की तैयारी से लेकर संसद में इसके पेश होने तक की खास झलकियां
बजट सत्र का आगाज
संसद के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई। उन्होंने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार की उपल्बधियां गिनाईं।
राष्ट्रपति को दी गई बजट की जानकारी
बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री की तरफ से राष्ट्रपति को बजट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वित्तमंत्री के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही। इस परंपरा को निभाते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रपति को अंतरिम बजट के संबंध में पूरी जानकारी दी।
मुर्मू ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा कराया
राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट पेश करने के लिए जा रहीं वित्त मंत्री को खीर खिला कर मुंह मीठा कराया। निर्मला सीतारमण के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
अंतरिम बजट की कॉपिया
सांसदों को वितरित करने के लिए अंतरिम बजट की कॉपियों का बंडल संसद परिषद में लाया गया, इसे संसद के कर्मचारियों ने उतारकर अंदर पहुंचाया।
टैबलेट लेकर संसद भवन
देश का अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री बजट टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं।
पेश किया अंतरिम बजट
कैबिनेट द्वारा बजट को मंजूरी देने के बाद वित्त मंत्री ने संसद में देश का अंतरिम बजट पेश किया।
वित्त मंत्री के रूप में छठा बजट
सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में यह छठा बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि सामाजिक कल्याण के लिए सरकार ने सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी नीति और कार्यक्रम लागू किए तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को खत्म किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें