Budget 2022: संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री, बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द पेश होने वाला है बजट, जानिये ताजा अपडेट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला निर्माला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में पेपरलेस बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संसद पहुंची गई है, जहां थोड़ी देर में बजट पेश होने वाला, जानिये ताजा अपडेट
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला निर्माला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट पेपरलेस होगा।निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संसद पहुंची गई है, जहां थोड़ी देर में बजट पेश होने वाला। बजट पर ताजा अपडेट के लिये बने रहे डाइनामाइट न्यूज़ के साथ।
बजट 2022 को लेकर वित्त मंत्रालय में मीटिंग हुई, जहां कैबिनेट से बजट को औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है। वित्त मंत्रालय में कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद वहां से संसद भवन के लिये निकली। मीटिंग में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे संसद में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Budget 2022: बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वाद, 400 नई वंदेभारत ट्रेनें, जानिये बजट की खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता भी संसद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस कैबिनेट मीटिंग में शामिल हैं।
बता दें कि संसद का बजट सत्र 2022 कल 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल राष्ट्रपति में बजट सत्र के शुरूआत के मौके पर संसद के दोनों सदन को संबोधित किया। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा में बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव: ये कैसा अमृतकाल जहां युवा तरस रहे हैं रोजगार के लिए?