Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान में मिशन मोड में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) राजस्थान में गति पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से यात्रा देरी से शुरू हुई लेकिन अब यह अभियान गति पकड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) राजस्थान में गति पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से यात्रा देरी से शुरू हुई लेकिन अब यह अभियान गति पकड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबि राजस्थान में 16 दिसंबर से यात्रा शुरू हुई थी और उसके बाद से राज्य देश में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। अब तक इस अभियान से 5,59,762 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।
शेखावत ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी का एक सपना है, जिसके तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक गांव में रहने वाले उन लोगों तक पहुंचाना है, जिन्हें अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।''
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य जमीनी स्तर पर लाभार्थिओं तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी सरकार ने इस पहल को मिशन मोड रूप में लिया है।
यह भी पढ़ें |
मोदी कैबिनेट के 9 नये मंत्री कर चुके हैं कई कमाल
शेखावत ने कहा, ''राजनीतिक रंजिश, अधिकारियों की अक्षमता सहित विभिन्न कारणों से योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने में परेशानियां रहीं।''
उन्होंने कहा कि यात्रा की प्राथमिकता सरकार के साथ जुड़े लाभार्थियों की पहचान कर उनके घरों तक पहुंच बनाकर सुनिश्चित करना है कि वे पंजीकृत हों और योजनाओं से वंचित न रहें।
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री की शासन नीति है कि योजनाओं के लिए पात्र एक भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे और संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिध इस दिशा में काम कर रहे हैं।''
मंत्री ने कहा कि अब राज्य के लोग बड़ी संख्या में अलग-अलग जगहों पर आयोजित शिविरों में आकर विभिन्न योजनाओं के लिए खुद को पंजीकृत करने के अवसर का लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
बुंदेलखंड नहीं रहेगा प्यासा.. पेयजल परियोजना के लिए 9 हजार करोड़ मंजूर
उन्होंने कहा, ''सभी पंचायतों और शहरी इलाकों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे। हम आश्वस्त हैं कि जब यात्रा 26 जनवरी को समाप्त होगी तो वे सभी लाभार्थी पंजीकरण करा चुके होंगे, जिन्हें अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।''