Unnao Rape Case: CBI 7 दिन में सौंपे हादसे की जांच रिपोर्ट, CJI देखेंगे पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट
उन्नाव रेप केस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया खुद पीड़िता की रिपोर्ट देखेंगे। सीबीआई की टीम KGMU अस्पताल पहुंची है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट तलब की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस मामले पर पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी। साथ ही उस चिट्ठी का भी जिक्र किया था जो पीड़िता की मां के द्वारा CJI को लिखी गई थी।
Unnao rape&accident: Solicitor General T Mehta informs CJI that he spoke with CBI directorOfficers investigating the case are in Lucknow&it wouldn’t be possible for them to reach Delhi by 12 PM. He asks if it could be taken up tomorrow, CJI refuses to adjourn matter for tomorrow.
— ANI (@ANI) August 1, 2019
सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में फिर शुरू हो चुकी है। CJI ने सीबीआई अफसर को अदालत में पेश होने को कहा था। जिस पर सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर संपत मीणा अदालत में पेश हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: पीड़िता और परिजनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश
Three police personnel - including two women cops, appointed for the security of Unnao rape survivor, have been suspended. pic.twitter.com/VfiaCkEZxJ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को जानकारी दी थी कि मामले की जांच कर रहे अफसर लखनऊ में हैं, इसलिए उनका अदालत में पेश हो पाना अभी संभव नहीं होगा। ऐसे में CJI ने कहा था कि CBI फोन से ये जानकारी दे सकती है इसके बावजूद CBI के एक अफसर को पेश होना होगा।
#Unnao rape case: CJI Ranjan Gogoi says, "We will come back at 2 PM and pass an order on transfer of cases on all the five cases and medical attention to the victim & her lawyer. Doctors are the best judges, they can decide whether she and her lawyer can be airlifted to Delhi." pic.twitter.com/4D04BayOCG
यह भी पढ़ें | Unnao Rape Case: रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर समेत तीन पर कार्रवाई
— ANI (@ANI) August 1, 2019
सुनवाई से जुड़ी खास बातें
- सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी केसों, जिनकी सुनवाई लखनऊ में चल रही है, लखनऊ में सुनवाई चल रही है, को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
- लखनऊ में जिन केस की सुनवाई चल रही है, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है।
- चीफ जस्टिस ने पूछा कि क्या पीड़िता के पिता की मौत पुलिस की कस्टडी में हुई है?
- उन्नाव पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच को 7 दिन में पूरा करने का आदेश।
- सीजेआई ने पीड़िता द्वारा लिखे गए पत्र को पेश करने में हुए विलंब पर सेक्रेटरी जनरल से मांगी रिपोर्ट।
- सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की हालत के बारे में जानकारी मांगी है।
- सीजेआई ने आदेश दिया है कि अगर पीड़िता लाए जाने की अवस्था में है, तो हम उसे AIIMS लाने का आदेश देंगे।
- पीड़िता की हालत पर सुप्रीम कोर्ट ने दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट मांगी है।