बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत; कई मकान हुए बर्बाद

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में नागपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई बेमौसम बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 23 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर संभाग के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई बेमौसम बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 23 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को वर्धा, नागपुर, गोंदिया और भंडारा में बेमौसम बारिश हुई।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बेमौसम बारिश से क्षेत्र में एक व्यक्ति और चार पशुओं की मौत हो गई, जबकि 23 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मकान-दुकान और सड़कें सब जगह पानी ही पानी

अधिकारी ने बताया कि कुछ हिस्सों में फसल को नुकसान पहुंचने की भी खबर है, लेकिन नुकसान का आकलन अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पंचनामा कराया जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में बुलढाणा में 41 मिलीमीटर, अमरावती में 28.8 मिलीमीटर, अकोला में 20.9 मिलीमीटर, नागपुर में 18.7 मिलीमीटर और वर्धा में 15.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

विभाग ने अगले पांच दिनों में नागपुर और वर्धा में बहुत हल्की बारिश और भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, बुलढाणा और वाशिम जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें | Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय ने गुजरात में छोड़े तबाही के निशान, पढ़ें पूरा अपडेट

जिला कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोंदिया जिले के चार तालुका के कम से कम 457 किसानों को बेमौसम बारिश के कारण नुकसान हुआ है और कृषि विभाग ने उनके लिए 25.4 लाख रुपये की राहत की मांग की है।










संबंधित समाचार