Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, कई गावों में हाई अलर्ट जारी, जानिये ये अपडेट
महाराष्ट्र के नासिक और अहमदनगर जिलों के विभिन्न अपस्ट्रीम बांधों से औरंगाबाद में बसे शहर पैठण के जयकवाड़ी बांध में 78,399 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़े जाने के बाद इसका जल स्तर पिछले साल के 34.69 प्रतिशत की तुलना में गुरुवार सुबह छह बजे तक 52 प्रतिशत के निशान को पार कर गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के नासिक और अहमदनगर जिलों के विभिन्न अपस्ट्रीम बांधों से औरंगाबाद में बसे शहर पैठण के जयकवाड़ी बांध में 78,399 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़े जाने के बाद इसका जल स्तर पिछले साल के 34.69 प्रतिशत की तुलना में गुरुवार सुबह छह बजे तक 52 प्रतिशत के निशान को पार कर गया है।
कमांड एरिया डेवलपमेंट के अधिकारियों ने आज सुबह कहा कि जयकवाड़ी बांध में भारी जल प्रवाह के कारण जल भंडारण का स्तर 52 प्रतिशत के लाइव स्टॉक को पार कर गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बांध का जल स्तर 1511.93 फीट और 460.836 मीटर है जिसमें कुल जल भंडारण 1868.512 एमसीएम और 1130.486 एमसीएम यानि 52.07 प्रतिशत है।
नासिक और अहमदनगर से गोदावरी नदी में छोड़े जा रहे बाढ़ के पानी के कारण वैजापुर और गंगापुर के कई गांवों को जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रखा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य भर में भारी बारिश की संभावना जताई है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Mumbai Rain forecast: जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी