UP Board Result 2020: जानिये, यूपी बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी दुनिया की ये सबसे बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम थोड़ी देर में घोषित किये जाने वाले हैं। ऐसे में हम आपको यूपी बोर्ड से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे, जिसके लिये यूपी बोर्ड दुनिया में जाना जाता है..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 12.30 बजे जारी किया जायेगा। परीक्षा परिणामों को घोषित करने से पहले यूपी सरकार द्वारा बकायदा एक प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यूपी बोर्ड को इसके खास आयोजन के कारण पूरी दुनिया में पहचान मिली हुई है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दुनिया का इकलौता ऐसा सबसे बड़ा शैक्षिक एजूकेशनल इवेंट हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में छात्र भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें | Amethi: यूपी बोर्ड के दौरान परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 56,89,622 छात्र शामिल हुए थे और 1.2 लाख टीचर्स द्वारा कुल 3.5 करोड़ कापियां जांची गयी। 

एचआरीडी मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुल छात्रों की संख्या 33 करोड़ से उपर है, जो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें | UP Board: 433 माध्यमिक कॉलेजों को किया गया ब्लैक लिस्ट, इस साल नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवार कल शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे के बाद वेबसाइट- https://www.upmsp.edu.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि राज्य में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च, 2020 तक आयोजित की गयी थी। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम रुक गया था। इस वजह से अप्रैल या मई में आने वाले यूपी बोर्ड के रिजल्ट में देरी हो गई और अब यह रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार