UP By-Election: जानिए सपा-कांग्रेस में फूलपुर सीट पर क्या हुई बात

डीएन ब्यूरो

यूपी के उप चुनाव को लेकर बुधवार को फूलपुर सीट पर बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फूलपुर सीट पर राजी हुई समाजवादी पार्टी
फूलपुर सीट पर राजी हुई समाजवादी पार्टी


लखनऊ: यूपी में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Elections) में सीटों की कशमकश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कांग्रेस (Congress) के लिए फूलपुर सीट (Phulpur seat) छोड़ सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी  फूलपुर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है। 

सपा ने छोड़ी गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है। हालांकि दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ के कस्टोडियल डेथ मामले में सियासी उबाल, इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

कांग्रेस पार्टी की मांग थी कि फूलपुर सीट भी उसे दी जाए। मगर सपा ने फूलपुर से अपना उम्मीदवार पहले ही उतार दिया था। सपा ने पिछले चुनाव में महज 2000 वोटों से हारे मुस्तफा सिद्दीकी को फिर से फूलपुर से मैदान में उतारने का ऐलान किया था।

कांग्रेस ने मांगी थी 5 सीटें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा आज बुधवार दोपहर तक कांग्रेस के लिए छोड़ी जाने वाली सभी सीटों का ऐलान कर देगी। उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से 5 सीटें दिए जाने की मांग की गई थी, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था। सपा के इस फैसले से कांग्रेस नाखुश देखी जा रही थी।

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें | Lucknow Police Custody Death: मोहित पांडेय के परिजनों से मिले CM योगी, दिया भरोसा

यूपी में 9 सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
यूपी में 10 विधानसभा सीटें खाली हैं। यहां अभी कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार