UP: यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा और 13 अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप तय
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आशीष मिश्रा और 13 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में आशीष मिश्रा और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को हत्या समेत कई धाराओं में आरोप तय हो गये हैं। आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास, तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में आरोप तय हुए। इस मामले में अब 16 दिसंबर को बयान दर्ज होंगे। इस हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई थी।
एडीजे कोर्ट प्रथम ने आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी को खारिज करते हुए हत्या, बल्वा, आगजनी, तोड़फोड़ जैसी धाराओं में आरोप तय किया है। इस केस में अब गवाही और ट्रायल का क्रम शुरू होगा। एडीजे सुनील वर्मा ने आरोपियों पर आरोप तय करने के बाद अभियोजन साक्ष्य के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की है।
यह भी पढ़ें |
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा
बता दें कि तिकुनिया हिंसा में 4 किसान गाड़ी से कुचलकर मारे गये थे। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया। अदालत ने आज आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किये।
आरोपियों ने कोर्ट में याचिका के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि वे घटना में शामिल नहीं थे, इसलिए वे पूरी तरह निर्दोष हैं, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों की याचिका को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ तय किए आरोप, जानिये पूरा अपडेट