यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को फिर मिला सेवा विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्र से एक बार फिर सेवा का विस्तार मिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एक बार फिर सेवा विस्तार दे दिया है। इस बार भी उन्हें एक साल का सेवा विस्तार मिला है। यूपी सरकार ने मिश्रा को सेवा विस्तार दिये जाने के लिये केंद्र को पत्र लिखा था, जिसे मंजूर कर लिया गया। अब वे अगले एक साल तक यूपी के मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे।
उत्तर प्रदेश काडर के 1984 बैच के आइएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र यूपी के मुख्य सचिव के रूप में 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे। इन्हें दूसरी बार सरकार ने सेवा विस्तार दिया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को लगातार तीसरी बार मिला सेवा विस्तार, जानिये ये खास बातें
मिश्रा को पिछले वर्ष 30 दिसंबर को सेवा विस्तार देकर उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। मुख्य सचिव के रूप में उनका कार्यकाल एक वर्ष था। एक वर्ष की अवधि समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले ही उनका कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है।
यूपी सरकार की ओर से केंद्र को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगले वर्ष फरवरी में लखनऊ में प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 और जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत उनका कार्यकाल बढ़ाया जाना उचित होगा, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 7 दिनों की छुट्टी पर, इसी महीने में है रिटायरमेंट, जानिये कौन देखेगा उनका कामकाज