गोरखपुर के मंच से सीएम योगी की चेतावनी, कानून हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें
गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था में परिवर्तन हुआ है। अब कानून हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें।
गोरखपुर: सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पधारे। सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को को संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि सूबे की जनता से हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र में मोदी सरकार देश में लोक कल्याण का कार्यक्रम चला रही है। मोदी जी कहते है कि लोकलुभावन नहीं, लोक कल्याणकारी योजना चलाई जानी चाहिए। उत्तरप्रदेश सरकार भी यही कर रही है।
योगी के संबोधन की 10 महत्वपूर्ण बातें-
यह भी पढ़ें |
यूपी की सड़कों को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
1. यूपी में कानून-व्यवस्था में बड़ा बदलाव, सुधार आगे भी जारी रहेगा
2. कानून हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें
3. कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
4. महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
5. 15 जून के बाद सड़कों पर गड्ढे मिले तो कार्रवाई होगी
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों संग की खास बैठक, दिये ये जरूरी निर्देश
6. गांवों में 18 घंटे बिजली व 25 जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली
7. गन्ना किसानों का बकाया 20 दिन में मिलेगा, एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदेगी सरकार
8. किसानों की भलाई के लिए काम करेगी सरकार। किसानों से सात लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा जाएगा
9. पूर्वी यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी
10. यूपी में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे जिससे युवा पलायन न करें