यूपी सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जेपी नड्डा संग भी अहम बैठक, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हो रहे मंथन के बीच गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे तक चली। पीएम से मीटिंग के बाद सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
सियासी हलचलों के बीच UP CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, डेढ घंटे चली 'खास' बैठक, जानिये हर अपडेट
माना जा रहा है इस मुलाकात में पीएम मोदी ने सीएम योगी से तीन राज्यों के सीएम पद को लेकर उनकी राय भी जाननी चाही।
यह भी पढ़ें |
एंटी रोमियो स्क्वॉड ने किया युवक का मुंडन, तत्काल प्रभाव से 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इसके अलावा दोनों की बीच अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी बात होने की संभावना जतायी जा रही है।
पीएम मोदी और जेपी नड्डा से सीएम योगी की मुलाकात को यूपी कैबिनेट के विस्तार के परिपेक्ष्य में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव से पहले यूपी कैबिनेट विस्तार की तारीख का भी जल्द एलान हो सकता है।