योगी ने कानपुर टेक्सटाइल संस्थान को दिये दो तोहफे, लैब- छात्रावास का ऑनलाइन लोकार्पण
कानपुर का वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान करीब 104 वर्ष पुराना है। इस संस्थान से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर चुके कई छात्र-छात्राएं बड़ी-बड़ी कम्पनियों में कार्यरत हैं।
कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आज उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित माइक्रोबियल लैब और दो छात्रावासों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और एलईडी के जरिये संस्थान में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। डॉक्टर अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा संस्थान को 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई है।
इस मौके पर संस्थान में बिठूर विधायक अभिजीत सांगा और कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कानपुर का यह वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान करीब 104 वर्ष पुराना है। इस संस्थान से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर चुके कई छात्र-छात्राएं आज बड़ी-बडी कम्पनियों में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का वादा
इस अवसर पर बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने और इसमें सुधार लाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने संस्थान के टीचर्स और छात्र-छात्राओं की सराहना की और वादा किया कि संस्थान को प्रदेश स्तर पर योजनाओं को स्वीकृति दिलाने के लिए वे अपना पूरा सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें |
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानपुर मंडल के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जारी
वस्त्र संस्थान ने बढाई कानपुर की गरिमा
कल्याणपुर विधानसभा की विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि कानपुर वस्त्र संस्थान को बड़ी सौगातें मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदान की गई है। यहाँ लैब और छात्रावास की सुविधा बढ़ी है। इस वस्त्र संस्थान की भूमिका कानपुर की गरिमा और प्रतिष्ठा बढ़ाने महत्पूर्ण है। लैब से अब यहां का कपड़ा और महीन तरीके कैसे सुलभ हो सकेगा, इन सबकी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की प्रो.आभा भार्गव ने की। उन्होंने बताया कि ह्यूमन बॉडी को जो भी जर्म्स प्रभावित करते हैं उनकी माइक्रोबियल लैब से सघनता से जांच की जा सकेगी।