यूपी के 56 जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा 18 व 19 जून को प्रदेश भर में शुरू हो रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 41,520 पदों के लिए 18 और 19 जून को सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए यूपी के 56 जिलों के 860 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महाशिवरात्रि पर पंचमुखी शिव धाम में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़
यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने सिपाही भर्ती में शामिल हो रहे सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और परीक्षा शांति पूर्वक देने की अपील की है। परीक्षा के लिये जारी निर्देशों के मुताबिक पहली पाली प्रातः 10 बजे से 12:05 बजे तक और दूसरी पाली सायं 3 बजे से 5.05 बजे तक निर्धारित की गयी है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू..सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर केवल नीला एवं काला बालप्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आईडी प्रुफ के रूप में आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं वोटर आइडी कार्ड की मूलप्रति साथ में लानी जरूरी होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जूते व ऊंचे हील की सैंडल पहनकर आने की भी मनाही है। इसके अलावा किसी भी तरह के गैजेट, उपकरण, कम्यूनिकेशन डिवाइस, कागज, कॉपी, किताब आदि पर भी पूरी तरह का प्रतिबंध है।