यूपी के संविदाकर्मियों का फूटा आक्रोश, लखनऊ में जुटे कई जिलों के बिजलीकर्मी, बनाया ये नया प्लान
उत्तर प्रदेश में संविदाकर्मियों की छंटनी का मामला गरमा गया है। राज्य के कई जनपदों के कर्मचारियों ने लखनऊ कूच किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में संविदाकर्मियों की छंटनी का मामला अब गरमाने लगा है। छंटनी से गुस्साये राज्य के कई जनपदों के कर्मचारियों ने गुरूवार को लखनऊ कूच किया है और राजधानी में धरना-प्रदर्शन किया। बिजलीकर्मियों ने ऐलान किया की, सरकार जब तक छंटनी का नोटिस वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदाकर्मियों ने अपने आंदोलन का आगाज किया है। कर्मचारी संघ का कहना है कि अगले कुछ दिनों में उनका प्रदर्शन और तेज हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय के घेराव की भी चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ की सड़कों पर महिला सपाईयों और पुलिस के बीच जोरदार भिड़ंत, देखें ये वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी के 19 जिलों के बिजलीकर्मी गुरूवार को लखनऊ में धरने पर बैठे। गुस्साये कर्मचारियों ने गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के गेट पर धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी की।
संविदा कर्मचारी संघ छंटनी का विरोध कर रहा है। लखनऊ पहुंचे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 55 साल की उम्र पूरी करने वाले जिन संविदा कर्मियों की छंटनी की गई, उनको वापस संविदा पर लिया जाये। इसके साथ ही कर्मचारियों ने छंटनी के आदेश को निरस्त करने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल
संविदाकर्मियों के निष्कासन के विरोध में आंदोलन करने वाले इन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कई और संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है और आने वाले दिनों में आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है।
गुरूवार को लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर समेत 19 जिलों के संविदा कर्मचारी शामिल हुए।