बड़ी खबर: यूपी में नये डीजीपी की नियुक्ति अभी तक नहीं, HC अवस्थी ने छोड़ा कार्यभार
उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख को लेकर अभी तक भी तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी ने आज अपना कार्यभरा छोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश के नये पुलिस प्रमुख यानि डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अब भी तस्वीरें साफ नहीं हुई है। यूपी पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा से पहले ही यूपी के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपना पद छोड़ दिया है। आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी ने यूपी के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार को अपना कार्यभार सौंप दिया है।
UP DGP HC Awasthy retires today, hands over his charge to ADG (Law and Order) Prashant Kumar (UP:90) till the new DGP is announced. @DynamiteNews_ pic.twitter.com/2c4eoI2ajI
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 30, 2021
एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर को कार्यभार सौपने के साथ ही हितेश चंद्र अवस्थी पुलिस सेवा से मुक्त हो गये है। बता दें कि आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी का यूपी डीजीपी के रूप में पुलिस सेवा से रिटायरमेंट होने का आज आखिरी दिन है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के नये डीजीपी ने पहले मंदिर में टेका मत्था फिर संभाला कार्यभार
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार यूपी डीजीपी के लिये दो आईपीएस मुकुल गोयल और आरपी सिंह में कांटे की टक्कर है।
UP में DGP की नियुक्ति अब तक नहीं
HC अवस्थी ने छोड़ा कार्यभार
हाई-प्रोफाइल मुकुल गोयल और लो-प्रोफाइल आरपी सिंह के बीच जोरदार टक्कर
मुकुल ने कल रात की CM से मुलाकात लेकिन आर्डर अब तक नहीं
यदि मुकुल आये तो बदल जायेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के मौजूदा समीकरण
दिल्ली की राह में कांटेयह भी पढ़ें | यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल बना अचूक हथियार
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 30, 2021
इन्हीं में से सीएम किसी एक को सूबे के पुलिस महकमे की कमान सौपेंगे। सबसे चर्चित नाम देवेन्द्र सिंह चौहान पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं। आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार भी डीजीपी की रेस से बाहर हो गये हैं।