UP Election: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी की 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, जानये ये अपडेट
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक खत्म हो गई है। भाजपा की बैठक में 172 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर भाजपा की बैठक खत्म हो गई है। भाजपा की बैठक खत्म होने के बाद BJP के वरिष्ट नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश के 172 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश, पंचायत चुनावों को लेकर बनी रणनीति
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के 172 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। हमें 2022 के विधानसभा चुनाव में हमें शानदार जीत की मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Polls: मिशन यूपी के लिये जेपी नड्डा आज लखनऊ में, दो दिन के मंथन में देंगे जीत का मंत्र, जानिये सारे कार्यक्रम
इस बैठक में भाजपा के CEC ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है। भाजपा की इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्री के साथ अमित शाह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा।