शर्मसार! पिता ने अपने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, टॉफी दिलाने के बहाने...

डीएन ब्यूरो

यूपी में पांच साल की बेटी को उतारा मौत के घाट पुलिस ने किया गिरफ्तार पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पुरी खबर..

बेटी को उतारा मौत के घाट
बेटी को उतारा मौत के घाट


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक पिता पर अपनी पांच साल की बेटी रागिनी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मौके पर जांच कर आरोपी पिता जैकी पुत्र विक्रम को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज की मुताबिक,  एटा सीओ अमित राय ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम के जरिए डसाक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के मामा दीप सिंह राठौर ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर शाम मेरा जीजा जैकी शराब के नशे में घर आया, उसने बच्ची को गोद में उठा लिया।पिता होने के नाते मैंने बच्ची को ले जाने से मना नहीं किया। वह उसे टॉफी दिलाने के लिए टेंपो में लेकर गया था। 
 
गले पर खरोंच के निशान

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार

रात 12 बजे बहन ने फोन कर बताया कि बेटी रागिनी मर गई है। हमने पूछा तो उसने बताया कि उसे खाना खिलाकर सुला दिया था। जब उसे पेशाब करने के लिए जगाया गया तो वह मृत मिली, जबकि जीजा के पिता का कहना है कि बच्ची के गले पर खरोंच के निशान हैं।  बेटी की गला घोंटकर हत्या दीप सिंह को शक है कि मेरे साले ने मेरी भांजी (उनकी बेटी) की हत्या की है। 

पति ने बेटी की गला घोंटकर

लड़की की मां प्रेम लता का कहना है कि पति ने बेटी की गला घोंटकर हत्या की है। गुरुवार सुबह 6 बजे उसने मुझे फोन करके बताया कि बेटी रागिनी की मौत हो गई है। हम एक महीने से अपने मायके में रह रहे थे। बुधवार को जब मेरे पति हमारे घर गए तो उन्होंने हमसे बात तक नहीं की। थाना प्रभारी कोतवाली देहात आरके सिंह ने बताया कि घटना बुधवार रात 11:30 बजे की है।

यह भी पढ़ें | UP News: हंडिया में खाकी वर्दी शर्मसार! पुलिस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला

जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार सुबह 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ सदर  बताया कि आरोपी पिता जैकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच चल रही है। हत्या की वजह तलाशी जा रही है। 
 










संबंधित समाचार