बीटीसी प्रशिक्षुकों में नियुक्ति पर रोक से रोष
सपा सरकार ने सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया था। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा समीक्षा के नाम पर नियुक्ति रोक दी गई, जिससे प्रशिक्षुकों में भारी रोष है।
फ़तेहपुर: शिक्षामित्रों के बाद राज्य में अब सहायक अध्यापकों की भर्ती पर लगी रोक का मुद्दा भी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के लिये प्रथम काउन्सिलिंग हो चुकी है और केवल नियुक्ति पत्र देना शेष है। समीक्षा जांच के नाम पर 4 माह से नियुक्ति पर रोक लगाने को लेकर प्रशिक्षुकों में भारी रोष और नाराजगी है।
यह भी पढ़ें |
बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब
बता दें कि तत्कालीन सपा सरकार द्वारा 15 दिसम्बर 2016 को 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश घोषित किया था। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा 23 मार्च 2017 को भर्ती की समीक्षा हेतु अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई थी। बताया जा रहा है कि 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्रथम काउन्सिलिंग हो चुकी है, केवल नियुक्ति पत्र देना शेष है। विगत चार महीनें से लगी रोक के चलते फतेहपुर के प्रशिक्षुकों नें मंगलवार को फतेहपुर के बिन्दकी विधानसभा के विधायक करन सिंह पटेल को उनके आवास में इस संदर्भ में ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: अतिक्रमण को लेकर सपा के नेता ने भाजपा पर बोला जबरदस्त हमला
डाइनामाइट न्यूज से खासबातचीत में फतेहपुर बीटीसी प्रशिक्षुकों ने कहा कि सहायक अध्यापक भर्ती की काउन्सिलिंग भी पूर्ण करा ली गई थी और मार्च में नियुक्ति पत्र बंटने वाले थे। जिस पर वर्तमान सरकार द्वारा अकारण समीक्षा जांच के लिए रोक लगा दी गई थी। अब तक चार महीनें हो गये हैं और अभी तक सरकार का कोई भी निर्णय नहीं आया है। जिसको सहायक अध्यापकों में रोष है। उन्होंने सरकार से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की है।