यूपी में खरीदेंगे हाइब्रिड कार तो बचेंगे इतने पैसे, यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

यूपी में हाइब्रिड कार खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स को पूरी तरह माफ करने का फैसला लिया है।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और एक हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिये एक खुशखबरी है। यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स को पूरी तरह माफ करने का फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 72 लाख से ज्यादा मामले सुलझे

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के शेयर पर इसका असर दिखा। घोषणा के बाद यह निफ्टी में सबसे अधिक लाभ कमाने वाला शेयर बन गया है। इस वर्ष अब तक मारुति सुजुकी के शेयरों में 22 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जो बेंचमार्क निफ्टी 50 सूचकांक में 12 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है।

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार का सख्त फरमान, SDM और तहसीलदारों को क्षेत्र से बाहर निवास न करने की हिदायत, जानिये पूरा अपडेट

ग्राहकों के बचेंगे इतने पैसे 
इस घोषणा के बाद यूपी में खरीदार मारुति सुजुकी इनविक्टो पर 3 लाख रुपये और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर 2 लाख रुपये से अधिक की बचत कर सकेंगे। इस नए फैसले के साथ ही हाइब्रिड वाहनों को अब पंजीकरण शुल्क में छूट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ समूहीकृत किया गया है। 










संबंधित समाचार