UP News: अखिलेश यादव के चचेरे भाई बैठे धरने पर, योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की जयंती के उपलक्ष में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने को अखिलेश यादव के चचेरे भाई योगी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।

इटावा: अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की जयंती (Jayaprakash Narayan Jayanti) के उपलक्ष में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने को लेकर सपा समर्थकों (SP Supporters) में भारी आक्रोश बना हुआ है। इसे लेकर अखिलेश यादव के चचेरे भाई (Akhilesh Yadav's cousin) और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव व सांसद जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इटावा शहर के शास्त्री चौराहे पर धरने पर बैठे हैं, जहाँ वह जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार को घेरा
सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वर्तमान सरकार की नाकामिया गिनाते हुए योगी सरकार को घेरा है। अंशुल यादव का कहना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी फैल रही हैं और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। जबकि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम है। जब तक लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास की घेराबंदी नहीं हटाई जाती, तब तक हम लोग विरोध करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?
'बीजेपी को लोकतंत्र में नहीं है विश्वास'
उन्होंने योगी सरकार को तानाशाह बताते हए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। ये नहीं चाहते कि समाजवादी लोग अपने नेताओं की जयंती मनाए। कल हमनें नेताजी की पुण्यतिथि पर संकल्प लिया था जब तक हम 2027 में बीजेपी को नहीं हरा देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। हमने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर संघर्ष शुरू कर दिया है और ये 2027 तक चलेगा।
पुलिस बस के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट
यह भी पढ़ें |
UP News: बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
धरने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) दिग्विजय सिंह, सीओ अमित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/