Etawah: अंतरराज्यीय कछुआ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, STF ने 528 जिंदा कछुए किए बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने इटावा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय कछुआ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार


इटावा: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इटावा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय कछुआ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में एसटीएफ ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 528 जिंदा प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 5 जनवरी 2025 को इटावा के बेवर मार्ग पर कर्री पुलिया के पास की गई।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इटावा, मैनपुरी और फिरोजाबाद से प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए इकट्ठा कर उन्हें ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल तस्करी की जा रही है। मुखबिर की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की फील्ड इकाई कानपुर ने वन विभाग के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। तड़के साढ़े चार बजे इटावा की ओर जाते हुए एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक में इलेक्ट्रिक सामान के बीच छिपाई गई 17 बोरियों में 528 जिंदा कछुए बरामद हुए।

आरोपी और तस्करी का नेटवर्क

यह भी पढ़ें | UP News: आगरा में अपहरण के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, यूपी STF की बड़ी सफलता

गिरफ्तार आरोपी गिरेन्द्र सिंह उर्फ गौरव शाक्य, मैनपुरी जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नोएडा से इलेक्ट्रिक सामान लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। रास्ते में उसकी मुलाकात गजेन्द्र कंजड़ नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे 60,000 रुपये में कछुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने का सौदा किया। गजेन्द्र ने 25,000 रुपये अग्रिम भुगतान भी कर दिया था।

गिरेन्द्र ने स्वीकार किया कि गजेन्द्र, मनोज और धर्मेंद्र जैसे तस्करों के माध्यम से यह नेटवर्क संचालित होता है। ये तस्कर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं को इकट्ठा कर पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। फिलहाल, गजेन्द्र और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत इटावा रेंज वन प्रभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद कछुए भी वन विभाग को सौंपे गए हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चोरों के गिरोह को किया गिरफ्तार

एसटीएफ की सतर्कता

एसटीएफ ने बताया कि पिछले कुछ समय से कछुआ तस्करी के नेटवर्क की सक्रियता की सूचनाएं मिल रही थीं। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने अभिसूचना तंत्र को मजबूत कर तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई की।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार