UP News: जौनपुर में पशु तस्करों ने चुराई भैंस, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में पशु तस्करों ने खुलेआम गाँव में घुसकर घटना को अंजाम देते हुए पिकअप गाड़ी में भैंस को लादकर फरार हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में पशु तस्करों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम देते हुए मधुपुर गांव में भैंस चुरा ली। यह घटना सोमवार देर रात तब हुई जब तस्कर खुलेआम गाँव में घुस आए और हौसला बुलंद होकर एक पिकअप गाड़ी में भैंस को लादकर फरार हो गए। इस वारदात के दौरान तस्करों ने पथराव भी किया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना के समय जब घर के सदस्य और ग्रामीण तस्करों का विरोध करने आए, तो तस्करों ने उन्हें डराने के लिए पत्थर फेंके। इससे ग्रामीण भयभीत हो गए और तस्कर आसानी से अपने मंसूबे में सफल हो गए। घटनास्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई, जिससे पुलिस अब जांच में जुट गई है। चुराई गई भैंस की कीमत लगभग साठ हजार रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर में बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तस्करों के खिलाफ एक FIR दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस ने तस्करों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस अब इस मामले में शामिल तस्करों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर जेल में दो बंदियों के गुटों में वर्चस्व की जंग, बंदी रक्षक समेत 15 घायल
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब पशु तस्करों ने इस इलाके में आतंक मचाया है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं।
इस घटना ने गाँव में भय का माहौल पैदा कर दिया है और लोग अब रात के समय घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।