जौनपुर: अटाला मंदिर व मस्जिद विवाद, देखिये क्या हुआ कोर्ट में

डीएन ब्यूरो

जौनपुर के अटाला मंदिर व मस्जिद विवाद में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



जौनपुर: अटाला मंदिर व मस्जिद विवाद में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है। जिला कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह मामला 15 अप्रैल को सुना जाएगा। यह सुनवाई वक्फ बोर्ड द्वारा दायर की गई निगरानी याचिका पर होगी, जिसमें मस्जिद के क्षेत्राधिकार का मुद्दा प्रमुख है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने शहर की अदालत में मस्जिद को खाली करवाने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur: अटाला मस्जिद के सर्वे को लेकर 16 दिसम्बर को होगा फैसला

अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसको लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी जौनपुर को आदेश दिया है कि स्वराज वाहिनी के अध्यक्ष को दो गनर दिया जाए। 

वहीं हिंदू पक्ष के वकील राम सिंहकार ने कहा मामले की सुनवाई कुछ कारणवश नही हो पायी इसलिए कोर्ट ने अब अगली तारीख दी है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: कोर्ट का बड़ा फैसला, दुष्कर्म दोषियों को सुनाई 20 साल की सजा

मुस्लिम पक्ष ने इस केस की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए, लेकिन सिविल जज जूनियर डिवीजन ने 22 अक्टूबर को उनकी यह अर्जी खारिज कर दी।










संबंधित समाचार