UP News: मऊ में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी के संबंधियों के आलीशान मकान ध्वस्त

डीएन ब्यूरो

मऊ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों के कई मकान ध्वस्त कर दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजाजहांपुर और इमाम गंज मोड़ इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। माफिया के संबंधियों के घर पर बुल्डोजर गरजा और कई बड़े और आलीशन मकान ध्वस्त कर दिये गये। प्रशासन का कहना है कि ये मकान बिना मानचित्र और अवैध तरीके से बनाये गये थे।

यह भी पढे़ं: बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी ने की ये मांग

यह भी पढ़ें | मऊ: मुख्तार की मौत के बाद मन्ना की तस्वीर पर परिवार वालों ने चढ़ाई फूल-माला, जानिये 14 साल पुरानी खौफनाक घटना

इस मौके पर जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम और बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्तार अंसारी के करीबी मिथिलेश राय के मकान पर प्रशासन और पुलिस ने बुल्डोजर चलवाया है। मुख्तार अंसारी के करीबी मिथिलेश राय ने अपनी पत्नी मंजू राय के नाम से मकान बनवाया था। 

यह भी पढ़ें | मऊ: गरीबों का मसीहा बताने पर ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष

वहीं दूसरी तरफ दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के इमामगंज मोड़ पर स्थित मुख्तार के करीबी शाहिद लारी के मकान पर भी बुलडोजर चला है। बताया जा रहा है कि यह दोनों मुख्तार अंसारी के करीबी हैं और अवैध तरीके से ये मकान बनाया था।










संबंधित समाचार