UP News: मैनपुरी में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत उपचार करने से अधेड़ की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत उपचार करने से एक अधेड़ की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने कुरावली स्थित एक हेल्थ सेंटर के संचालक पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
पीड़ित परिवार ने एसपी को दी तहरीर
जमलापुर निवासी पीड़ित परिवार का कहना है कि डॉ प्रमोद शाक्य द्वारा दवा के ज्यादा डोज देना मौत का कारण बना।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri Accident: बुलेट की टक्कर से पुलिसकर्मी घायल, फुट पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा
पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी तहरीर दी है। एसपी मैनपुरी ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया।
बेटे ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के बेटे शैलेंद कुमार ने उसके पिता का गलत उपचार करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका आरोप है कि डॉक्टर ने मामूली बुखार होने पर 15 घंटों के अंदर 11 बोतलें चढ़ा दी। जिससे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: युवक ने एसपी आफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला
इसके बाद वे अपने पिता को इलाज के लिए आगरा लेकर गए। जहां डॉक्टर ने बताया कि दवाइयों के ज्यादा हेवी डोज की वजह से उनकी किड़नी फेल हो गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी का गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी नीता का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा दवाइयों की ओवर डोज देने की वजह से उसकी पति की किड़नी फेल हो गई थी और उनकी मौत हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।