UP News: सोनभद्र में ब्लैक बक जंगल में भीषण आग, दो दिनों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सोनभद्र जिले में स्थित महुअरिया ब्लैक बक जंगल में भीषण आग लग गई थी। शनिवार देर शाम से लगी इस आग की लपटें रविवार तक उठती दिखाई दीं,फायर ब्रिगेड की टीम के कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया गया है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट

सोनभद्र: जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र स्थित महुअरिया ब्लैक बक जंगल में आग लगने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई। शनिवार देर शाम जंगल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि, रविवार सुबह फिर से आग की लपटें उठती दिखाई दीं, जिसके बाद वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार देर शाम कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित महुअरिया जंगल के विश्राम गृह के पास से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया। बताया गया कि ब्लैक बक घाटी की ओर से आग भड़क रही थी। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई और तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: देवरिया में स्कार्पियो और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
पहाड़ी रास्तों के कारण फायर ब्रिगेड को आई मुश्किलें
वन विभाग की टीम वार्डन अरविंद कुमार के नेतृत्व में आग बुझाने में जुट गई। हालांकि, पहाड़ी और जंगली इलाका होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं, जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं। वनकर्मियों ने रातभर मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया, लेकिन रविवार सुबह फिर से जंगल के कुछ हिस्सों में आग भड़क उठी।
रविवार को फिर सुलगा जंगल, वन विभाग अलर्ट
रविवार सुबह से ही ब्लैक बक घाटी में आग की लपटें फिर उठने लगीं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड के जवानों ने दोबारा आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने के लिए दर्जनों वनकर्मी जुटे रहे, लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण पूरी तरह सफलता नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर जेल में दो बंदियों के गुटों में वर्चस्व की जंग, बंदी रक्षक समेत 15 घायल
डीएफओ ने किया निरीक्षण, वन्यजीवों को नुकसान नहीं
डीएफओ कैमूर मिर्जापुर तापस मिहिर भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी हिरण या अन्य वन्यजीव को कोई हानि नहीं हुई है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
वन विभाग ने जंगल में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह आग प्राकृतिक कारणों से लगी हो सकती है या फिर किसी इंसानी लापरवाही के कारण फैली हो। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।