UP News : दो ट्रकों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
शाहजहांपुर जिले में ट्रकों के बीच में दबने से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर (उप्र): शाहजहांपुर जिले में ट्रकों के बीच में दबने से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने मंगलवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली—लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से आगे, एक मोटरसाइकिल बरेली की ओर जा रही थी जिस पर दो युवक सवार थे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मोटरसाइकिल के आगे और पीछे दोनों तरफ ट्रक चल रहे थे और मोटरसाइकिल बीच में थी। इस दौरान, आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल ट्रक से जा भिड़ी और फिर पीछे से आ रहे ट्रक ने भी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के दौरान मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की आयु 28 और 30 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।