UP News: योगी सरकार ने दीवाली को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस दिन भी रहेगा अवकाश

डीएन ब्यूरो

दीवाली को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi's Goverment) ने दीवाली को देखते हुए 31 अक्टूबर के अलावा अब 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। ऐसे में छुट्टी की राह देख रहे कर्मचारियों और लोगों को प्रदेश की सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है। हालांकि, इस छुट्टी के साथ एक शर्त भी रखी गई है। सरकार ने अगले शनिवार यानी 9 नवंबर को शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहने का निर्देश दिया है। 

उत्तराखंड सरकार ने किया था ऐलान 

योगी सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार की तरफ से 1 नवंबर को अवकाश की घोषणा की गई थी। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की तर्ज पर यूपी सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें | Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, संबोधन में कही बड़ी बातें

डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश 

त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है। 

अयोध्या में चल रही है जोरों-शोरों से तैयारियां

यह भी पढ़ें | सोमवार को सीएम योगी आजमगढ़ का कर सकते हैं दौरा, तैयारियां तेज

बता दें कि यूपी के अयोध्या में इस बार आठवां दीपोत्सव (Dipotsav) मनाया जा रहा है। मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में दीवाली बनाई जा रही है, जिसे लेकर भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां भी चल रही है। सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीप प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के साथ अयोध्या को सजाया गया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार