कानपुर LIVE: मोस्ट वांटेड विकास दूबे का किलेनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त, JCB मशीन से गाड़ियां भी कबाड़ में तब्दील

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का बिकरु गांव का किलेनुमा घर जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया जा चुका है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जेसीबी मशीन से घर-गाडियां सब कुछ ध्वस्त
जेसीबी मशीन से घर-गाडियां सब कुछ ध्वस्त


कानपुर: राज्य के 8 पुलिस कर्मियों के हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे का बिकरु गांव का किलेनुमा घर यूपी पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। 

जेसीबी मशीन से इस अपराधी की सभी लग्जरी और बड़ी-छोटी गाड़ियों को भी कुचलकर नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: कानुपर पुलिस पर फायरिंग से पहले विकरु गांव की काटी गयी बिजली, मोस्ट वांटेड विकास को लाखों की रंगदारी

पुलिस ने पूरे आलीशान मकान के साथ ही विकास दुबे की महिन्द्रा स्कार्पियो, टोयटा फार्चुनर और दो ट्रैक्टरों को भी घर समेत कबाड़ में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अब भी सील किया हुआ है और मीडिया समेत मौके पर जाने की किसी को  इजाजत नहीं है।

यूपी पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को जेसीबी मशीन के साथ अपराधी के किलेनुमा घर और मौके पर पहुंची और इस कुख्यात अपराधी के घर को ढहाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। दो बीघा परिसर में पुराने और नये मकान को मिलाकर यहां इस अपराधी द्वारा आलीशान किलेनुमा घर बनाया था। पुराने और नये मकान के तलघर को मिलाकर पुलिस द्वारा आसपास के पचास मीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया।  जिसके बाद पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें | कानपुर शूटआउट: मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने पुलिस वालों के खिलाफ बनायी थी दिल दहलाने वाली ये खौफनाक योजना

इस दौरान यहां किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पुलिस ने मकान के हर एक हिस्से की गहनता से छानबीन की, जिसके बाद यहां बंकर बने होने की बात भी सामने आयी है।
 










संबंधित समाचार