DN Exclusive: कानुपर पुलिस पर फायरिंग से पहले विकरु गांव की काटी गयी बिजली, मोस्ट वांटेड विकास को लाखों की रंगदारी

डीएन ब्यूरो

यूपी के कानपुर शूटआट मामले में डाइनामाइट न्यूज टीम तीसरे दिन भी विकरू गांव में ग्राउंड जीरो पर मौजूद है, इस मामले में कई नये खुलासे हो रहे है। पढिये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

विकरु गांव में पुलिस का पहरा
विकरु गांव में पुलिस का पहरा


कानपुर: कानपुर पुलिस पर फायरिंग का केंद्र रहे मोस्ट वांटेड विकास दुबे के विकरु गांव में तीसरे दिन रविवार को भी सन्नाटा पसरा हुआ है और गांव के लोग अब भी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। इस गांव समेत कानपुर में मौजूद डाइनामाइट न्यूज टीम ने इस बारे में गांव के कई लोगों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कुख्यात विकास दुबे का भय गांव को लोगों में इस कदर बैठा हुआ है कि कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता जय प्रकाश पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय बिजली विभाग भी इस मामले में शक के घेरे में आ गया है। बताया जाता है कि गुरूवार की रात पुलिस पर फायरिंग से पहले गांव की बिजली काट दी गयी थी, जिससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया  था। यूपी एसटीएफ इस बात की जानकारी में जुट गयी है कि आखिर किसके बोलने पर बिजली काटी गयी और बिजली काटकर पुलिस या अपराधियों में से किसको फायदा पहुंचाने की कोशिश की गयी। 

यह भी पढ़ें | कानपुर शूटआउट: मोस्ट वांटेड विकास दुबे ने पुलिस वालों के खिलाफ बनायी थी दिल दहलाने वाली ये खौफनाक योजना

बताया जा रहा है की किसी व्यक्ति ने नजदीकी बिजली स्टेशन पर फोन कर बिजली आपूर्ति ठप करने को कहा था। यूपी एसटीएफ उस व्यक्ति का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी जानकारी सामने आयी कि कानपुर की एक बड़ी डिर्टजेन्ट कंपनी द्वारा हर महीने विकास दुबे को 5 लाख रुपए की रंगदारी दी जाती रही हैं। ऐसे में इस पैसे का ब्लैक मनी और हवाला से कनेक्शन को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।
 

यह भी पढ़ें | कानपुर LIVE: मोस्ट वांटेड विकास दूबे का किलेनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त, JCB मशीन से गाड़ियां भी कबाड़ में तब्दील










संबंधित समाचार