लखनऊ से गोरखपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस संतकबीरनगर में हादसे का शिकार, महिला कंडक्टर की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में संत कबीरनगर के खलीलाबाद में शनिवार तड़के उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की पिंक सेवा की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे महिला परिचालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में अन्‍य छह यात्री घायल हुए हैं।

खड़े ट्रक से टकराई बस
खड़े ट्रक से टकराई बस


संत कबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संत कबीरनगर के खलीलाबाद में शनिवार तड़के उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की पिंक सेवा की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे महिला परिचालक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में अन्‍य छह यात्री घायल हुए हैं।

यह हादसा खलीलाबाद कोतवाली इलाके में हुआ। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सर्वेश कुमार ने बताया कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे लखनऊ से गोरखपुर जा रही पिंक सेवा की बस जब थाना क्षेत्र के माघेर नगर के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी।

यह भी पढ़ें | UP: गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

कुमार ने बताया कि हादसे में परिचालक नेहा यादव (30) की मौत हो गई और अन्य छह यात्री घायल हो गये।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि घायलों में एक ही हालत गंभीर है जिसे स्थानीय अस्‍पताल में सामान्य उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में 40 लोग यात्रा कर रहे थे। एसएचओ ने कहा कि आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार रोडवेज बस, दो की मौत, कई घायल










संबंधित समाचार