UP Paper Leak: यूपी पेपर लीक मामले में STF का बड़ा एक्शन, हरियाणा से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

गैंग का सदस्य गिरफ्तार
गैंग का सदस्य गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ करेगी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान महेन्द्र शर्मा बराह खुर्द थाना कोतवाली जनपद जींद के रूप में की गई है। आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 1 प्रश्न-पत्र, 1 उत्तर कुंजी बरामद की है। 

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: यूपी पुलिस पेपर लीक गैंग के गुर्गे को STF ने किया गिरफ्तार, जानिये शातिर की काली करतूत

एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर थाना कोतवाली जींद के पिल्लुखेडा रेलवे फाटक के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बेसमेंट में बनी दुकान से आरोपी महेन्द्र को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 4 टाइम बम के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह जींद की एक दुकान में काम करता था। 15 फरवरी 2024 को उसके गांव का विक्रम पहल, जो दिल्ली पुलिस में तैनात है, उसे अपने साथ मानेसर गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट पर लेकर गया तथा बोला कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र आने वाला है। इस काम में मेरा सहयोग करो तुमको भी एक-दो लाख रूपये दे दूंगा।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट में करीब 300-400 परीक्षार्थी पहले से मौजूद थे तथा 10-12 बसों से अन्य परीक्षार्थी को लेकर गौरव चौधरी व अन्य लोग रिसोर्ट में आये। 

दिनांक 16 फरवरी 2024 को लगभग 11 बजे विक्रम पहल अपने साथियों के साथ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी लेकर आया था। उसके साथ मोनू शर्मा निवासी ढाकला जनपद झज्जर, विक्रम दहिया जनपद सोनीपत एवं कुछ अन्य लोग भी आये थे। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार