यूपी एसटीएफ ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, जौनपुर से दो निदेशक समेत 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली एक कंपनी का भंड़ाफोड़ किया। इश मामले में कंपनी के डायरेक्टर सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को जौनपुर जिले में विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली एक कंपनी का भंडाफोड़ किया। वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट समेत तमाम सीमेंट कम्पनियों के नाम से नकली मेंट, सीमेंट की नकली बोरियां बनाने वाली पियूष पालीटेक्स के दो डायरेक्टर सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने छापेमारी के बाद भारी मात्रा मे नकली सीमेंट व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम से छापी गयी बोरियां बरामद की हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट दो निदेशक सतीष कुमार जायसवाल निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर और नीरज जायसवाल निवासी धनुहा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर हैं। गिरफ्तार किये गये अन्य अभियुक्तों में शैलेन्द्र पाठक उर्फ पिंटू पाठक निवासी थाना रामपुर, जौनपुर (सुपरवाईजर), सतेन्द्र पाठक उर्फ विनय पाठक थाना रामपुर जनपद जौनपुर (सुपरवाईजर), और बद्री प्रसाद दूबे, थाना रामपुर जनपद जौनपुर (प्रोपराइटर) शामिल हैं।
भारी मात्रा में नकली सीमेंट व अन्य सामान बरामद
छापेमारी में एसटीएफ ने वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट कंपनी और निदेशकों के कब्जे से एक सीपीयू, 8 डाई, 758 बोरी नकली सीमेन्ट, 7 मोबाइल फोन, विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरिंया, 22 ब्राण्डों के नाम से लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां और 40,090 रुपये की नकदी बरामद की।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी STF ने जौनपुर से 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा
नकली सीमेंट और नकली बोरियां बनाने वाली वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट प्रालि सीमेन्ट फैक्ट्री, इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर में संचालित की जा रही थी।
लंबे समय से थी संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचना
एसटीएफ को विगत कुछ समय से नकली सीमेंट बनाने वाली व विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरियों में भरकर बाजार में बेचने वाले संगठित गिरोह सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ ने किया टीम का गठन
इसी क्रम में विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी हुई कि वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट प्रालि, जौनपुर में मानक के विपरीत सीमेंट बनाकर विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के नाम की बोरियां में सीमेंट भरकर उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में कालाबाजारी की जा रही है।
मुखबिर की सूचना आई काम
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह वीसीसी हाईटेक सीमेंन्ट सीमेन्ट फैक्ट्री इंडट्रियल एरिया सिधवन रामपुर जौनपुर में छापेमारी कर उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर विभिन्न सीमेंट कम्पनियों के नाम की बोरिंया (22 ब्रांडों के नाम से लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां) व 758 बोरी नकली सीमेन्ट बरामद किया गया। उपजिलाधिकारी मडियाहॅू की मौजूदगी में उपरोक्त कम्पनियों को सील किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना रामपुर जनपद जौनपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना रामपुर जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।