यूपी एसटीएफ ने नशील दवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबन्धित व नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबन्धित व नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह डार्क वेब स्काइप के माध्यम से कालसेंटर मालिकों, एजेंटों से सम्पर्क करता था और इसके जरिये ही भारत से अमेरिका में प्रतिबन्धित व नषीली दवाओं की तस्करी करता था।
गिरोह के लोग प्रतिबन्धित व नषीली दवाओं की तस्करी का भुगतान बिटक्वाइन, पेमेंटगेटवे व हवाला जैसे माध्यम से प्राप्त करता था। गिरोह का मास्टरमाइंड यासिर जमील खान उर्फ फैजी है, जो लखनऊ का रहने वाला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में यासिर जमील निवासी बाजार थाना कैन्ट जनपद लखनऊ (मास्टरमाइंड), हमजा पुत्र अदील अहमद निवासी महबूबगंज, थाना सहादतगंज, लखनऊ और इनामुल-हक उर्फ इनाम निवासी महबूबगंज थाना सहादतगंज, लखनऊ है।
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 2,22,580 टेबलेट्स ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, 17,080 टेबलेट्स लाईपिन-10 जोल्पीडेम, 6,57 लाख रूपये नकदी, 10 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 प्रिन्टर, 8 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के), पैंकिग उपकरण (कूटरचित रैपर, प्लास्टिक के डिब्बे, डायर मषीन, कागज के गत्ते हर्बल लाइफ प्रोडेक्ट की प्रिंटेड पालीथीन आदि) भारी मात्रा में बरामद किये। इसके साथ ही
अमेरिका के लोगों को भेजी गयी प्रतिबंधित दवाओं का डाटा लगभग 45 हजार भी बरामद किया गया।
अभियुक्तों को एक सूचना के बाद छापेमारी दुर्गापुरी कालोनी, नीलमथा लखनऊ से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ को कुछ दिनों से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबन्धित व नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले संगठित गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध अभिसचूना संकलित कर इसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करता था लाखों की ठगी, इस तरह चढ़ा कानून के हत्थे
इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली की यासिर जमील खान द्वारा Dark web, skype से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबन्धित व नषीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। एसटीएफ टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ के साथ बताये गये स्थान पर छापेमारी की उपरोक्त संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैन्ट पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में मुअस 09/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 12/23/24/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।