यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी, RPF जवानो की हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया
गाजीपुर (Ghazipur) जिले में दो आरपीएफ (RPF) जवानों के हत्याकांड (Murder) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर (Ghazipur): जिले में दो आरपीएफ (RPF) जवानों के हत्याकांड (Murder) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले दिनों जिले के गहमर थानांतर्गत रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में आरपीएफ जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। शव देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, पुलिस इस केस को सॉल्व करने में शिद्दत से जुटी हुई थी।
दो आरपीएफ जवानों की हुई थी हत्या
यह भी पढ़ें |
यूपी की सबसे बड़ी खबर: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढ़ेर
यूपी एसटीएफ ने 20 अगस्त को रेलवे ट्रैक के पास मिले आरपीएफ के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार सिंह की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इसके तार बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े हैं। इस केस को जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस के सहयोग से सॉल्व किया गया है। हत्याकांड में शामिल चार शातिर किस्म के अंतरप्रांतीय बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इसमें एक पुलिस से क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाश शराब तस्करी से जुड़े हैं।
घटना के बाद पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची जांच टीम ने गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों में जाकर भी पड़ताल की थी। क्योंकि, इसी ट्रेन पर सवार होकर आरपीएफ जवान अपने गंतव्य को निकले थे, मगर उनकी लाश गाजीपुर में मिली।
शराब तस्करी से जुड़े है तार
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज में शूटआउट से पहले ही महिला शूटर और उसका प्रेमी गिरफ्तार, UP STF ने इस तरह किया हत्याकांड को नाकाम
बताया जा रहा है कि हत्यारोपी शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसमें हस्तक्षेप करने के कारण दोनों आरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि स्वाट, सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केस को क्रैक डाउन किया है। स्वाट/सर्विलांस एवं थाना गहमर की सयुंक्त टीम द्वारा शराब तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक सरकारी पिस्टल 9mm बोर की बरामद हुई है। कुल चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।