यूपी की सबसे बड़ी खबर: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

करीब 50 दिनों की लंबी लुका-छिपी के बाद आखिरकार यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को मार गिराया गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढ़ेर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढ़ेर


झांसी/प्रयागराज: झांसी में डीएसपी नवेंदु कुमार और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UP STF टीम के साथ मुठभेड़ में प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन मार गिराये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: जानिये अंदर की कहानी, क्यों मारा गया माफिया अतीक अहमद का बेटा असद

पुलिस ने करीब 50 दिन बाद यह बड़ी कामयाबी यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में हासिल की है।

यह भी पढ़ें: देखिये पुलिस एनकाउंटर में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की लाइव तस्वीरें और वीडियो 

इनके पास से विदेश निर्मित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद UP STF के ADG अमिताभ यश की पहली प्रतिक्रिया आयी सामने

मारे गये दोनों वांछित

UP STF के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एनकाउंटर झांसी में हुआ। यूपी पुलिस की टीम को देखते ही असद और गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। फिर जवाबी फायरिंग में दोनों वांछित अपराधी मारे गये। 










संबंधित समाचार