उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने सुंदर भाटी गैंग के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार
रविवार देर रात को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे और सुंदर भाटी गैंग के अपराधी सतपाल भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पर कई गंभीर धाराएं लगी हुई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नोएडाः उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने रविवार देर रात को थाना सेक्टर 39 नोएडा पर पंजीकृत धारा 386/ 507 के तहत फरार रहे और संदर भाटी गैंग के कुख्यात अपराधी सतपाल भाटी पुत्र लीले निवासी ग्राम खानपुर कासना नोएडा, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरिक्षक अमीताभ यश और उनकी टीम ने कई गैंगो से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था। इसी क्रम में पुलिस ने सूचना मिलने पर इस अपराधियों को पकड़ना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
UP STF की गिरफ्त में आया गोरखपुर मेडिकल कांड का आरोपी डा. कफील खान
टीम को मुखबिर से ये सूचना मिली की सुंदर भाटी गैंग का कुख्यात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जिला हमीरपुर की जेल में एक अपराधी से मिलने जा रहा है। वहां से वो वापस गौतमबुद्ध नगर जाएगा। ये सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम नोएडा ने समय पर मथुरा टोल पर पहुंच कर सतपाल भाटी को रविवार की शाम को ही हिरासत में ले लिया। उससे पहले पूछताछ की गई, फिर थाना सेक्टर 39 नोएडा में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के युवाओं को नशे की गिरफ्त लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 13 करोड़ का माल बरामद
पूछताछ के दौरान सतपाल भाटी ने बताया कि उसका भाई एक प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। उसी में सतपाल भाटी लोगों पर दवाब बना कर उनसे जमीन हथिया कर पैसे कमाता था। इसमें सतपाल भाटी को कुछ हिस्सा दिया जाता था। इस सिलसिले में ग्राम छलौरा थाना सेक्टर 39 नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति को सतपाल भाटी ने धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में की थी, इसी मामले में सतपाल भाटी फरार चल रहा था।