UP Weather Alert: यूपी को उमस भरी गर्मी से मिलेगी निजात, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिये मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश के लोग इन दिनों उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान यदि सच साबित हुए तो उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश होने के पूरे आसार हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्र इन दिनों एक बार फिर से गर्मी की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों को भी गर्मी के बीच उमस का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यूपी के लोगों को लोगों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में 2-3 दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होने के साथ ही लोगों को उमस से भी निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: महराजगंज, गोरखपुर समेत यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का अनुमान, जानिये ताजा अपडेट
मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब दस से अधिक जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि प्रदेश के 25 जिलों में छिटपुट बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में फिलहाल बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। आगामी तीन दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी। यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए इस खबर में
इन जिलों में बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।