उपनल कर्मियों को मिल सकती है खुशखबरी, सरकार से नियमितीकरण की मांग तेज
चंपावत। लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों ने सरकार से नियमितीकरण की मांग तेज कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चंपावत: लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों ने सरकार से नियमितीकरण की मांग तेज कर दी है। रविवार को उपनल कर्मियों ने चंपावत में राज्यमंत्री दीपक मेहरा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उपनल कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने राज्य बनाम कुंदन सिंह मामले में उत्तराखंड सरकार को उपनल कर्मियों को नियमित करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने इस फैसले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे कर्मियों में रोष है।
यह भी पढ़ें |
BJP प्रदेश अध्यक्ष और प्रेमचंद अग्रवाल के बेटों का गजब कारनामा, पढ़ें पूरी खबर
ठोस नीति बनाने की बात
मुख्यमंत्री ने देहरादून में उपनल और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर ठोस नीति बनाने की बात कही है, लेकिन उपनल कर्मी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जल्द से जल्द अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर सुनील भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, लक्ष्मी बोरा, राकेश भट्ट, सुरेश सिंह फर्त्याल, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, दिनेश फर्त्याल, सूरज सिंह महरा, दया कृष्णा, कमल सिंह महरा, कमल कुमार, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र कुमार, हीरा बल्लभ, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, चंचल सिंह समेत कई यूपीएनएल कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
गर्मी का मौसम बिजली विभाग के लिए बड़ी चुनौती, हो सकती है कई परेशानियां