Uttarakhand: चम्पावत में कौशलम कार्यक्रम एवं बैग-लेस डे का आयोजन, जानिये प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य
जिला चम्पावत में कौशलम कार्यक्रम एवं बैग-लेस डे गतिविधियों का आयोजन किया गया। पढ़िेए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चम्पावतः उत्तराखंड के चम्पावत जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, तलियाबांज में विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए "कौशलम कार्यक्रम" एवं "बैग-लेस डे" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान, रचनात्मकता और कौशल विकास को बढ़ावा देना था।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें कला एवं शिल्प, संगीत, नृत्य, नाटक, विज्ञान प्रयोग, समूह चर्चा और खेल-कूद शामिल थे। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पारंपरिक कक्षा शिक्षण से अलग हटकर नई चीजें सीखने और अपने कौशल को निखारने का अवसर मिला।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: सांसद त्रिवेंद्र रावत ने लोकसभा में अवैध खनन का उठाया मुददा, टास्क फोर्स गठित करने की मांग की
कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिपिन चन्द्र उप्रेती ने कहा कि, कौशलम कार्यक्रम और बैग-लेस डे जैसी पहलें छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह गतिविधियाँ उनके आत्मविश्वास, संचार कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सहायक होती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: हरिद्वार के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, रितेश शाह बने नए कोतवाल
विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।