UPPRPB ने जारी किया अलर्ट, फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा का नोटिस

डीएन ब्यूरो

एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अब 20 और 21 जून 2024 को आयोजित किए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा का नोटिस
फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा का नोटिस


उत्तर प्रदेश: पुलिस में 60 हजार से अधिक आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए 48 लाख उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 17 और 18 फरवरी को किया था। हालांकि, इस परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रद्द किए जाने तथा 6 माह के भीतर फिर से आयोजित किए जाने की घोषणा हाल ही में 24 फरवरी 2024 को की थी। इसके बाद से इस परीक्षा की नई तिथि को लेकर कई फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढें: मुजफ्फरनगर में कोर्ट मैरिज को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, तीन लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | मऊ में 292 स्कूलों को मान्यता निरस्त करने का नोटिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसा ही एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अब 20 और 21 जून 2024 को आयोजित किए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अब UPPRPB ने नोटिस को फर्जी बताते हुए इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है। बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार, 29 फरवरी 2024 को जारी अपडेट के अनुसार, “आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है। परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट, uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी।”

ऐसे में UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी प्रकार फर्जी खबर या नोटिस के दावों पर विश्ववास न करें। बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर प्रकाशित होने वाले अपडेट्स पर ही विश्वास करें।










संबंधित समाचार