UPPSC 2019 Toppers List: मिलिये उत्तर प्रदेश पीसीएस-2019 के टॉपर्स से, देखिये टॉप 25 रैंक पाने वालों की पूरी लिस्ट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज-2019 का परिणाम घोषित हो चुका हैं और मथुरा के विशाल सारस्वत पीसीएस की परीक्षा में टॉपर्स रहे। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये टॉप 25 टॉपर्स के बारे में

मथुरा के विशाल सारस्वत बने टॉपर
मथुरा के विशाल सारस्वत बने टॉपर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को पीसीएस 2019 का फाइनल रिजल्ट (UPPSC Result 2019) घोषित कर दिया है।  मथुरा के विशाल सारस्वत इस बार यूपी पीएसी के टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम रहीं। इस बार यूपी पीएससी में टॉप-5 में दो महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस परीक्षा के दो टॉपर्स के बारे में और देखिये टॉप 25 टॉपर्स की सूची

कुल पद और सफल अभ्यर्थी

इस परीक्षा में कुल 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यूपीपीएससी की ओर से 25 अलग- लग पदों के लिए रिक्त 453 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 19 पद रिक्त रह गए हैं।

यह भी पढ़ें | UPSC Prelims 2020: सिविल सेवा प्री और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा संबंधी जरूरी अपडेट

प्रयागराज के युगातंर त्रिपाठी दूसरे नंबर पर 

टॉपर बने विशाल सारस्वत ने नहीं मानी हार 

इस परीक्षा के टॉपर रहे मथुरा के विशाल सारस्वत का परिवार हाथरस जिले के नगला केशव का रहने वाला है। विशाल ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई महाराष्ट्र के अहमद नगर से की है। जबकि इंटर की पढ़ाई उन्होंने अपनी बहन के साथ रहकर एटा से की है। मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज से बीए की शिक्षा लेने के बाद विशाल ने केआर डिग्री कॉलेज से एमए इकोनॉमिक्स की डिग्री ली। विशाल तीन बार नेट जेआरएफ पास कर चुके हैं। विशाल ने लखनऊ में अपनी बहन के साथ रहकर यूपीपीएससी की तैयारी की। विशाल ने 2018 में पीसीएस का एग्जाम दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आईएएस के मेन्स के एग्जाम में भी वे सफतला से दूर रहे लेकिन विशाल ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार पीसीएस के टॉपर्स बन गये। 

युगांतर त्रिपाठी ने छोड़ी नौकरी, पाया दूसरा नंबर

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

प्रयागराज के नैनी के रहने वाले युगांतर त्रिपाठी ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। युगांतर 2017 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वे UPPCS की 2017 से 2020 तक चार बार परीक्षा दे चुके हैं। दो बार उन्हें साक्षात्कार का मौका भी मिला।  लेकिन 2019 की इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। युगांतर ने प्रयागराज के नैनी के यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज से 2011 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक स्नातक किया। इसके बाद उनका चयन राजस्थान के जयपुर डिस्कॉम में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ, लेकिन 2015 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया और फिर आगे प्रसाशनिक परीक्षाओं की तैयारी करने लगे, जिसका नतीजा आज सबके सामने है।

UPPSC-2019 की 25 टॉपर लिस्‍ट

1. विशाल सारस्वत, मथुरा
2. युगांतर त्रिपाठी, प्रयागराज
3. पूनम गौतम, लखनऊ
4. कुणाल गौरव, मुजरफ्फरपुर, बिहार
5. प्रियंका कुमारी, काशीराम नगर
6. अभिषेक कुमार सिंह, मऊ
7. कुंवर सचिन सिंह, जौनपुर
8. नीलिमा यादव, दिल्ली
9. सिद्धार्थ पाठक, वाराणसी
10. विकल्प, दिल्ली
11. अखिलेश कुमार यादव
12. विक्रम सिंह राघव
13. उदित नारायण सैंगर
14. अंकित कुमार
15. इला प्रकाश
16. ऋषभ पुंडीर
17. कार्तिकेय सिंह
18. अंशुमान सिंह
19. अखिलेश सिंह यादव
20. हर्षिता तिवारी
21. कुनाल
22. कुंदन राज कपूर
23. अजीत प्रताप सिंह
24. अविनाश सिंह यादव
25 अमन देओल 










संबंधित समाचार