UPPSC Aspirants Protest: प्रयागराज में दूसरे दिन भी युवाओं का जबरदस्त प्रदर्शन, देखिये ये LIVE VIDEO
प्रयागराज में यूपीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। अभ्यर्थी यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ टीम भी मौके पर पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर छात्रों का प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। अभ्यर्थी यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन के पहले दिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिसके बाद युवाओं ने दूसरे दिन कहा कि मांगें पूरी न होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रों के प्रदर्शन के बीच डाइनामाइट न्यूज़ टीम भी मौके पर पहुंची। आंदोलनकारी छात्रों ने आयोग पर मनमानी करने के साथ ही कई आरोप लगाये हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आयोग उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की खास तैयारियां, यूपी सरकार का बड़ा फैसला
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इन छात्रों ने अपनी मांगे दोहराते हुए कहा कि पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में आयोजित कराई जाये। एक दिवसीय परीक्षा को लेकर छात्रों की बेमियादी हड़ताल जारी है। इसी मांग को लेकर अभ्यर्थी और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आमने-सामने हैं।
यहां बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों द्वारा आयोग के गेट के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई डाइनामाइट न्यूज़ की 7वीं वर्षगांठ, निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये लोगों ने सराहा