UPPSC Exam Date: यूपी में आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित, जानें सभी डिटेल्स
यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
लखनऊ: यूपी सरकार ने लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री (UPPSC RO-ARO) और पीसीएस प्री की परीक्षा (PCS Pre-exam) की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को तारीखों की घोषणा कर दी है।
तीन शिफ्टों में होगी आरओ-एआरओ की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।
दो सत्रो में कराई जाएगी परीक्षा
यह भी पढ़ें |
Jaunpur: अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस पहुंची जौनपुर
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होगी। दो सत्रों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 से और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।
परसेंटाइल का फार्मूला किया जारी
आयोग ने केंद्र निर्धारण के कड़े मानकों के अनुरूप केंद्र नहीं मिलने के कारण परीक्षा को एकाधिक पालियों में कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आयोग ने नॉर्मलाइजेशन भी लागू करते हुए परसेंटाइल का फार्मूला भी जारी कर दिया है।
16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
यह भी पढ़ें |
यूपी के महराजगंज, देवरिया, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अयोध्या सहित कई जिलों में DIOS की पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में होने वाली इन दो बड़ी परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की कुल संख्या 16.52 लाख से अधिक है। जहां पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है। वहीं, 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com