विश्वविद्यालय में सिंडिकेट बैठक के दौरान छात्रों का हंगामा, पुलिस ने 16 को हिरासत में लिया
राजस्थान विश्वविद्यालय में यहां बुधवार को सिंडिकेट बैठक के दौरान हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और 16 लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में यहां बुधवार को सिंडिकेट बैठक के दौरान हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और 16 लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञान चंद यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बैठक के दौरान छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
बिहार: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रा ने किया हंगामा, चाकू की नोक पर दूसरी छात्रा पर किया हमला
उन्होंने बताया कि कुलपति सचिवालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य मौजूद थे, जो विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र हित में काम न करने का आरोप लगा रहे थे।
यादव के अनुसार, पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में एनएसयूआई के नौ और एबीवीपी के सात सदस्यों को हिरासत में लिया है तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिक्षक की मौत पर परिजनों ने घेरा थाना, BSA पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि बैठक समाप्त होने के बाद उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति दी जाएगी।