यूपी की बड़ा खबर: बदायूं में विषाक्त भोजन खाने से 12 बच्चे पड़े बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती, जानिये पूरा अपडेट
बदायूं के उसहैत क्षेत्र में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बदायूं: यूपी के बदायूं के उसहैत क्षेत्र में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद लगभग 10 बच्चों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मगर बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में आयरन की गोली लेने से एक दर्जन स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
भोजन विषाक्तता (फूड प्वाइजनिंग) के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ खाद्य विभाग की टीम ने भी जांच के लिए खाने के नमूने लिए हैं।
वार्ष्णेय ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बदायूं में सांड के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदा किसान, डूबने से मौत