Madhya Pradesh: खरगोन जिले में विषाक्त भोजन करने से 43 लोग बीमार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 43 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 43 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विवाह समारोह खरगोन के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
इस राज्य में रतनजोत के बीज खाकर बीमार हुए छोटे बच्चे, जानें पूरा मामला
जिला अस्पताल के डॉ बी एम चौहान ने बताया कि वहां फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद 43 लोगों को उल्टियां हुईं।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को दवा दी गई। सभी खतरे से बाहर हैं। उनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें |
दर्दनाक घटना: निर्माणाधीन भवन के सेप्टिक टैंक में डूबने से बच्ची की मौत
एक मरीज के रिश्तेदार मोहनलाल पाटीदार ने कहा कि कस्टर्ड खाने के बाद लोगों को उल्टी होने लगी और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दवा देने के बाद उन्हें राहत मिली।