Uttar Pradesh: यूपी की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित, जानिये वोटिंग और चुनाव परिणाम की तिथि
उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक खतोली उपचुनाव के लिये 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।
बता दें कि भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खतौली विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिसके बाद इस पर उपचुनाव को घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें |
UP By Election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली में कल वोटिंग, जानिये तीनों सीटों के ये चुनावी समीकरण, सपा-भाजपा में टक्कर
चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 10 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगा। 17 नवंबर तक नामांकन शुरू होगा। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं।
खतोली उपचुनाव के लिये 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने कहा कि इस विधानसभा सीट पर 10 दिसंबर तक उपचुनाव संपन्न हो जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव: गोरखपुर और फूलपुर में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार