UPSC 2025: UPSC की तैयारी करने वालों को बड़ा झटका, घट गई वैकेंसी, अभी करें चेक
UPSC ने बड़ा ऐलान किया है। नोटिफिकेशन जारी कर बताई कुल वैकेंसी। डाइनामाइट न्यूज़ में करें चेक

नई दिल्ली: UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 22 जनवरी 2025 से यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इस वर्ष UPSC ने 979 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। पिछले कुछ सालों की भर्ती से तुलना करें तो ये संख्या काफी कम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, UPSC ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा CSE के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें 22 जनवरी 2025 से UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं इस वर्ष UPSC ने 979 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। पिछले कई सालों की तुलना में इस वर्ष की रिक्तियों की संख्या काफी कम है। हालांकि, ये संख्या सबसे कम नहीं है। UPSC ने इससे पहले भी काफी कम पदों पर भर्ती निकाली है।
यह भी पढ़ें |
कैसे सफलता पा सकते हैं आप यूपीएससी की परीक्षा में.. जानिए एक्सपर्ट की राय
जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। अगर आपको इन पदों पर आवेदन करना हो, तो आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर दें।
यह भी पढ़ें |
युवाओं में भारी उत्साह: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन आज
किस साल कितनी वैकेंसी
UPSC ने इस साल भले ही सिवलि सर्विसे एग्जाम के लिए 979 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, लेकिन 2024 में 1056 पदों पर वैकेंसी थी. इसी तरह बात 2023 की करें तो यूपीएससी ने 1105 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. 2022 में 1022 पदों पर वैकेंसी थी, जबकि 2021 में 712 पदों के लिए ही वैकेंसी निकाली गई थी। इसी तरह 2020 में 836, 2019 में 927, 2018 में 812, 2017 में 1058, 2016 में सबसे अधिक 1209 पदों पर वैकेंसी निकली थी। वर्ष 2015 में 1164 पदों पर भर्तियां हुई।